टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- हेमंत सोरेन जमीन घोटाले के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं. बुधवार की शाम को इस्तीफा उन्होंने दे दिया और आज उनकी रात होटवार जेल में कटेगी. हेमंत की गिरफ्तारी के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेचस्वी यादव ने भाजपा की सरकार पर हमला बोला है. मुश्किल घड़ी में हेमंत के साथ मजबूती से घड़ी होने की बाद लालू ने कही. उन्होने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा कि हेमंत सोरेन को केन्द्र की तानाशाह सरकार प्रताड़ित कर रही है. भाजपा के ये घिनौने हथकंडे अल्प समय के लिए परेशान तो कर सकते हैं. पर पिछड़े, दलित, आदिवासी , अल्पसंख्यक और हाशिये पर रहन वाले समूहों के संकल्प और महत्वकांक्षाओंको पराजित नहीं कर सकते . लालू ने भाजपा पर प्रहार करते हुए बोला कि बीजेपी का डर जग-जाहिर है औऱ जनता भी यह बात समझ चुकी है .
हेमंत सोरेन को मिला तेजस्वी का साथ
लालू के साथ ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी हेमंत सोरेन के पक्ष में खड़े दिखाई पड़े. उन्होंने भी अपने एक्स एकाउंट से केन्द्र की बीजेपी की सरकार पर हमला बोला. उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा कि भाजपा ने एक ही हफ्ते में लोकतंत्र और संघवाद को तार-तार कर दिया है. चुनावी हार के डर से जांच एजेंसियों की निष्पक्षता खत्म कर, एजेंसियों को बीजेपी का प्रकोष्ठ बनाकर रख दिया है . उन्होंने केंद्र सरकार पर तोहमत लगाते हुए लिखी कि अहंकार से चूर भाजपा की हेकड़ी अब जनता तोड़ेगी. तेजस्वी ने कहा कि राजद हेमंत सोरेन जी के साथ खड़ी है.
आपको बता दे हेमंत सोरेन को ईडी ने बुधवार को जमीन घोटाले के आरोप में न्यायिक हिरासत में रखा है. अभी तक लैंड स्कैम केस में 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
4+