खरमास के बाद हेमंत कैबिनेट का विस्तार ! अंदर खाने पक रही सियासी खिचड़ी
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
रांची(RANCHI): खरवास यानी 14 जनवरी के बाद झारखंड में हेमंत कैबिनेट का विस्तार होने की संभावना है. साथ ही मंत्रिमंडल में कुछ बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. सवाल है कि आखिर 14 तारीख के बाद क्या होने वाला है. वह कौन सा नया चेहरा है जो मंत्रिमंडल में शामिल होगा और फिर बदलाव क्या होगा.
सबसे पहले जान ले की जब हेमंत 2.0 की सरकार बनी तो इसमें पहली बार मंत्रिमंडल पूरी तरह से भरा गया. लेकिन अचानक शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन हुआ और फिर एक उपचुनाव हुआ. जिससे मंत्रिमंडल में एक जगह खाली हो गई. रामदास सोरेन के पास मौजूद विभाग फिलहाल सीएम हेमंत सोरेन के पास है. लेकिन उस जगह को अब तक नहीं भरा गया. ऐसे में अब चर्चा है कि रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को हेमंत अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते हैं.
सोमेश चंद्र सोरेन स्व रामदास सोरेन के बेटे हैं और घाटशिला से विधायक है. अब चर्चा है कि हेमंत सोरेन रामदास सोरेन के बाद अब उनके बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को बड़ी जिम्मेवारी दे सकते है. झारखंड मुक्ति मोर्चा अंदर खाने यह तमाम तैयारी पूरी हो चुकी है. बस आधिकारिक तौर पर एक घोषणा होगी और फिर मंत्री का ताज पहनाया जाएगा. यह दिन अब बेहद नजदीक आ रहा है. क्योंकि घाटशिला की जनता को भी इंतजार है कि कब सोमेश चंद्र सोरेन को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.
आप अगर बात मंत्रिमंडल में बदलाव की कर ले तो इसकी भी चर्चा की कांग्रेस में कुछ उठा पटक देखने को मिल सकता है कई मीडिया रिपोर्ट्स में जिक्र है कि कांग्रेस आलाकमान कुछ चेहरों को बदल सकता है और कुछ नए लोगों को नई जिम्मेदारी देने कि तैयारी है.हलाकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. लेकिन राजनीती में कुछ भी संभव है और कुछ भी हो सकता है. चर्चा में कितना दाम है या तो आने वाला वक्त बताएगा.
4+