जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): लौहनगरी जमशेदपुर में मंगलवार को दोपहर में अचानक आसमान में घने बादल के साथ तेज बारिश शुरू हो गई. जिससे मौसम काफी खुशनुमा हो गया. इतना ही नहीं इतना घना बादल के साथ तेज बारिश होने से वाहनों को दिन में ही गाडियों की लाइटे जला कर चलना पड़ा. बारिश इतनी तेज हुई कि लोग जहां तहां छुप कर अपने आप को बारिश से भींगने से बचते नजर आ रहे थे. यह बारिश बंगाल की खाडी में उठे दबाव के कारण हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 14 सितम्बर तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
बारिश से खुली शहर में स्वच्छता की पोल
जमशेदपुर में मूसलाधार बारिश से शहर की साफ सफाई और स्वच्छता की पोल खुलती नजर आ रही है. जहां विभिन्न जगहों पर जलजमाव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं मिनी मुंबई के नाम से जाने पहचानने वाला जमशेदपुर स्वच्छता की पोल भी खोल रहा है. गोलमुरी में तो लोगों का कहना है कि 10 वर्षों से इसी तरह की स्थिति बारिश में हो जाया करती है. गोलमुरी से साकची जाने वाली सडक टिनप्लेट गोलचक्कर के पास हर वर्ष बारिश में जलजमाव की स्थिति हो जाती है. जिससे सड़कों पर से वाहनों का गुजरना काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं साकची के हावडा ब्रिज हो या साकची का एमजीएम गोलचक्कर का भी यही नजारा है. जहां से बाइक लेकर गुजरना काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है. बारिश होने पर शहर के इन जगहों से गुजरना यानी अपने जान हथेलियों पर लेकर चलने जैसा हैं.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+