धनबाद (DHANBAD) : निरसा के पतला बाड़ी बलियापुर मुख्य मार्ग पर बुधवार को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर और एक बाइक में जोरदार टक्कर हुई. दुर्घटना में कापासारा निवासी बाइक सवार कंचन पाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार मृतक कंचन पाल के सिर कई टुकड़ों में सड़क पर बिखर गया. घटना के बाद जुटे आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कालू बथान ओपी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर कालू बथान ओ पी पुलिस सहित कालिया सुल प्रखंड के अंचल अधिकारी भी पहुंचे. आसपास के लोगों ने बताया कि विगत कुछ दिन से उक्त मोड़ के समीप एक भारी वाहन ब्रेकडाउन होकर खड़ा था जिसके कारण यह दुर्घटना घटी.
रिपोर्ट: विनोद कुमार, धनबाद, निरसा
4+