टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ठंड की कमी के कारण इस बार गर्मी लंबी होगी और इसकी अवधि बड़ी ही नहीं बल्कि लोगों को परेशान करने वाले होगी. गत फरवरी महीना रिकॉर्ड गर्मी के लिए जाना जा रहा है. दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान,उत्तर प्रदेश बिहार, झारखंड में भी फरवरी में तुलनात्मक रूप से अधिक गर्मी पड़ी है. बताया जा रहा है कि दो दशक के बाद फरवरी महीने में मौसम का भी मिजाज इतना गर्म रहा है.
मार्च में पूर्व की तुलना में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी
मार्च शुरू हो गया है. यह संभावना जताई जा रही है कि मार्च में गर्मी और परेशान करने वाली होगी. गर्मी के खतरे को लेकर सरकार भी सजग है. केंद्र सरकार ने तापमान में बढ़ोतरी के मद्देनजर हीटवेव और लू चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है. केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कहा गया है कि हीटवेव और लू के मद्देनजर आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जाने चाहिए. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मार्च में पूर्व की तुलना में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इधर झारखंड में भी यही पूर्वानुमान है कि मार्च का महीना तुलनात्मक रूप से अधिक गर्म रहेगा. हीटवेव या लू चलने की कम आशंका है. परंतु लोग एयर कंडीशन के इस्तेमाल की स्थिति बन सकती है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी उत्पन्न हो सकती है.
4+