गोमो रेलवे स्टेशन पर हुई दिल दहलाने वाली घटना,जानिए तेज रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस ने कैसे उड़ाए तीन के चिथड़े


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के गोमो रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात 8:30 बजे एक हृदयविदारक घटना घटी. हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से कट कर तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों के चिथड़े उड़ गए थे. मृतकों की पहचान कर ली गई है. उनमें एक धनबाद के बरवा अड्डा निवासी मनोज साव का पुत्र विकास कुमार , नया बाजार गोमो निवासी शंकर साव का पुत्र बबलू और मोती साव का पुत्र शिवचरण शामिल है. शिवचरण और बबलू रिश्ते में चाचा भतीजा थे. राजधानी एक्सप्रेस से 3 लोगों के कट मरने की सूचना के बाद तो अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी भागे भागे घटनास्थल पर पहुंचे. धनबाद रेल मंडल के अधिकारी भी हरकत में आ गए.
पूरी घटना
जानकारी के अनुसार डाउन आसनसोल गोमो ट्रेन रात 8:23 बजे गोमो स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पहुंची. उस दौरान कुछ लोग उतर कर गलत ट्रैक से पार कर रहे थे. इसी दौरान हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तेज रफ्तार से गुजरी. रेल लाइन पार कर रहे लोग राजधानी के रफ्तार को आक नहीं सके और उसकी चपेट में आ गए. यह घटना रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर घटी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन से कटने के बाद तीनों युवकों का शव क्षत विक्षत हालत में रेल पटरी पर बिखर गया था. मांस के लोथड़े लगभग 300 मीटर की दूरी तक फैल गए थे. लाशें पूरी तरह से विकृत हो गई थी. मांस के लोथड़े को प्लास्टिक में बटोरा गया. हादसे का कारण शॉर्टकट रास्ता चुनना ही था. अमूमन लोग जल्दी बाजी में रेल लाइन पार करने की फिराक में गलत रास्ता चुन लेते हैं. मृतकों के साथ भी यही हो सकता है कि नहीं समझ पाए हो कि राजधानी गुजर रही है. वह किसी साधारण ट्रेन समझकर लाइन क्रॉस कर रहे होंगे कि अचानक तेज रफ्तार से राजधानी पहुंच गई और उसकी चपेट में आ गए.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह
4+