रांची(RANCHI): लैंड स्कैम यानी जमीन घोटाला मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन को जमानत के लिए अभी इंतजार करना होगा.उनकी जमानत याचिका पर 10 जुलाई को सुनवाई होगी.
जानिए जमानत के बारे में
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के द्वारा पिछले 4 मई को जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए थे.उनके खिलाफ ईडी के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं.निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन ने विशेष अदालत में नियमित जमानत याचिका दाखिल की थी. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के द्वारा इस संबंध में कोर्ट में जवाब दाखिल कर दिया गया है. 10 जुलाई को जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. निलंबित आईएएस अधिकारी रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन से ईडी ने रिमांड पर लेकर कई दिनों तक पूछताछ की थी.सेना की जमीन के अलावा चेशायर होम रोड की फर्जी खरीद बिक्री मामले में उनसे पूछताछ हो चुकी है. उनके खिलाफ पुख्ता साक्ष्य हैं.
4+