आज से दो दिवसीय साहिबगंज दौरे पर रहेंगे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, जानिए किन मुद्दों पर होगी बैठक


TNP DESK--आज से दो दिवसीय साहिबगंज दौरे पर रहेंगे झारखंड सरकार स्वास्थ्य मंत्री डॉ.इर फान अंसारी. आगे आपको बता दें कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने एवं विकास योजनाओं की कई सौगात देने की उद्देश्य को लेकर आज से स्वास्थ्य मंत्री साहिबगंज दौरे पर रहेंगे. वहीं स्वास्थ्य मंत्री की आगमन की तैयारी को लेकर सदर अस्पताल के सभागार कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सीएस रामदेव पासवान के नेतृत्व में की जा रही है. बैठक में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.पूनम भारती,डॉ.मुकेश कुमार सहित अस्प ताल के सभी चिकित्सक,नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ्यकर्मी शामिल है.
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के आगमन से पूर्व स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारी,विधि-व्यवस्था दुरुस्त एवं मरीजों की सु विधा,स्वच्छता,सुरक्षा व्यवस्था एवं अस्पताल संचालन को सुचारु बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की जा रही है.आगे बैठक में सीएस रामदेव पासवान ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री के दौरे को सफल बनाने हेतु कई अहम प्रस्तावों पर सहमति बनाई जाएगा,अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि मंत्री के आगमन के दौरान अस्पताल में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था कदापि नहीं बरती जाएगी. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ समय रहते पूरी कर ली जाएँगी.
रिपोर्ट: साहिबगंज ब्यूरो
4+