सहायक शिक्षिका से हेड मास्टर मांग रहा था घूस, ACB ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार


रामगढ़ (RAMGARH): एसीबी हजारीबाग की टीम ने रामगढ़ के गोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के हेड मास्टर को 20 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. हेड मास्टर के खिलाफ हजारीबाग थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.
बता दें कि रामगढ़ जिला के गोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ाने वाली सहायक शिक्षिका बीजो देवी ने एसीबी को एक पत्र लिखकर हेड मास्टर के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत में सहायक शिक्षिका ने हेड मास्टर प्रमोद कुमार पर घूस मांगने का आरोप लगाया था. स्कूल के हेडमास्टर उनके अनुपस्थिति विवरण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेजने के एवज में 25 हजार रुपए की मांग कर रहा था. शिक्षिका इसके विरोध में थी.
4+