रांची(RANCHI): BIT थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में PCR के ड्राइवर और महिला जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. हर दिन की तरह पेट्रोलिंग में PCR निकली थी.देर रात रिंग रोड में एक अनियंत्रित पिकअप PCR पर पलट गई.जिससे पेट्रोलिंग गाड़ी में सवार होमगार्ड की जवान बबीता कुमारी और ड्राइवर नवल किशोर गाड़ी में फस गए. दोनों को स्थानीय लोगों ने गाड़ी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. जहां से दोनों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिका रेफ़र कर दिया है.पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है.इस घटना में पिकअप का ड्राइवर और दो अन्य भी घायल हुए है. घटना की जानकारी मिलने बाद रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुँच कर मामले की जानकारी ली है.
बताया जा रहा है कि पिकअप रामगढ़ की ओर से आरही थी. सुबह पाँच बजे अचानक तेज रफ्तार पीआकप अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद सामने सड़क किनारे खड़ी PCR पर जागिरी. जब तक पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते तब तक महिला जवान और ड्राइवर दब गए थे.महिला जवाब होमगार्ड की है,वह चुनाव में प्रतिनियुक्ति पर BIT थाना में अपनी ड्यूटी दे रही थी.महिला का पैर बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावा ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है. इस मामले में बेहतर इलाज के लिए होम गार्ड के डीजी अनिल पालटा ने दोनों जवान का बेहतर उपचार कराने का निर्दश दिया है. जिसके बाद मेडिका में इलाज किया जा रहा है.इस वारदात में दो जवान के अलावा पिकअप का ड्राइवर और पास में खड़े स्थानीय भी घायल हुए है. सभी को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है.
4+