धनबाद(DHANBAD): बाघमारा के मधुबन वाशरी में गुरुवार को हंगामा होते-होते बचा. पुलिस अगर तत्काल हस्तक्षेप नहीं करती तो हालात बिगड़ सकते थे. भाजपा विधायक ढुल्लू महतो और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के समर्थक टकराने के मूड में थे. दोनों में घंटों तनातनी चली, नोकझोंक के बाद लाठी-डंडे से लैस दोनों गुट पहुंचे और गाली गलौज शुरू कर दी. सूचना पाकर बाघमारा थानेदार सूबेदार यादव पहुंचे और दोनों गुटों को खदेड़ा. आरोप है कि कांग्रेस के धरना स्थल पर आसपास दर्जनों विधायक समर्थक पहुंच गए. आंदोलनकारियों को ललकारते हुए ट्रकों को वाशरी में घुसाने का प्रयास करने लगे. मैनुअल लोडिंग की मांग पर कांग्रेस के लोग धरना दे रहे थे. जिस समय विधायक समर्थक पहुंचे , उस समय धरना स्थल पर कांग्रेस के कुछ ही समर्थक बैठे थे. दोनों ओर से एक दूसरे को देख लेने की चेतावनी दी जा रही थी. देखते ही देखते कुछ और युवक मौके पर पहुंच गए और विधायक समर्थकों का विरोध करने लगे.
15 दिनों के भीतर वार्ता कर आंदोलन को समाप्त कराने का आश्वासन
नोकझोंक के बाद दोनों गुटों में भिड़ंत की स्थिति बन गई. दोनों गुट लाठी डंडा लेकर आगे बढ़ने लगे. इधर सूचना पाकर मौके पर बाघमारा थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचकर स्थिति को संभाला. पुलिस ने दोनों पक्षों के समर्थकों को खदेड़ कर भगा दिया, जिसे बड़ी घटना टल गई. देर शाम तक दोनों गुट के लोग पुलिस कार्रवाई और उसकी गतिविधियों को देख रहे थे. देर शाम तक महिलाएं भी पहुंच गई थी. शाम 7:00 बजे के बाद थाना प्रभारी ने वाशरी के अधिकारी को आंदोलन स्थल पर बुलाया तथा वार्ता कर आंदोलन समाप्त करवाने को कहा. इसके बाद पी ओ कार्यालय में आंदोलनकारियों के साथ पुलिस की उपस्थिति में वार्ता हुई. 15 दिनों के भीतर वार्ता कर आंदोलन को समाप्त कराने का आश्वासन दिया गया. बता दें कि मधुबनी में मैनुअल लोडिंग की मांग पर कांग्रेस के बैनर तले ग्रामीणों ने पिछले 4 दिनों से चक्काजाम आंदोलन कर रखा है. पहले दिन ही ग्रामीणों ने सेलरी लोड करने पहुंचे ट्रकों को वाशरी में प्रवेश करने से रोक दिया था और जमकर हंगामा करने लगे थे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+