गुमला (GUMLA): गुमला जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप चौक जाएंगे. एक कलयुगी बहु ने अपनी सास को बछिला और लाठी-डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. इस मामले ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी है. यह घटना चैनपुर प्रखंड के बेंदोरा पंचायत अंतर्गत दतरा गांव का है. आपसी रंजीश के कारण बहु ने अपनी सास को बेरहमी से हथियार से वार किया. जैसे ही आस पास के लोगों को इस बात की जानकारी मिली इसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों वह परिजनों ने चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया वही गुमला जाने के क्रम में बीच सड़क पर हैं बिबयानी केरकेट्टा ने दम तोड़ दिया.
क्या है पूरा मामला
इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटी जब परिवार के सभी लोग चैनपुर सप्ताहिक बाजार गए हुए थे. उस दिन घर पर कोई नहीं था. तभी सास बहू में विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया जिसके बाद बहू ने घर में रखे बछिला वह लाठी डंडे से सास को मारकर अधमरा कर दिया. जब परिजन घर पहुंचे तो देखा कि मृतिका गंभीर रूप से घायल है जिसके सर पर भी धारदार हथियार से वार किया गया है. वही पुलिस को सूचना मिलते ही चैनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई और आरोपी बहू को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया.
हमेशा जान से मरने की देती थी धमकी
इस मामले में परिजनों ने बताया कि आए दिन महिला झगड़ा करती थी. इस दौरान वो हमेशा परिवार को जान से मारने की धमकी देते रहती थी. पति का कहना है कि वो मां को जान से मार देने की धमकी दिया करती थी.
गांव में मीटिंग कर शव को दफनाने की योजना
ग्रामीणों ने इस मामले में बैठक की थी. बैठक में इस मामले को दबाते हुए शव को दफनाने की योजना की जा रही थी. जिसके बाद इस बात की सूचना पंचायत के मुखिया सुशील दीपक मिंज को मिली और मुखिया ने घटना की जानकारी चैनपुर पुलिस को दी.
रिपोर्ट: बजरंग कुमार
4+