गुमला (GUMLA): लोकसभा चुनाव से फुर्सत मिलते ही झारखंड में पुलिस सक्रियता से काम कर रही है. इसी कड़ी में गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र से एक ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और तीन गोली भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनसुरा घाघर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक नशीली दवा को लेकर घूम रहा है. जिसके बाद एसडीपीओ ने एक विशेष टीम बनाकर छापामारी की, इस दौरान पुलिस को देखकर युवक भागने की कोशिश कर रहा था. इसी क्रम में पुलिस द्वारा उसे धर दबोचा. जब पुलिस ने उसकी जांच की तो उसके पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर, एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है.
धंधे बाजों के खिलाफ पुलिस लगातार करेगी कार्रवाई
जानकारी देते हुए एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि यह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. क्योंकि लगातार एसपी के निर्देश के बाद जिले में नशीली पदार्थ का धंधा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर अधिक जानकारी जुटा रही है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं एसडीपीओ का कहना है कि पुलिस लगातार अभियान चलाकर नशीली पदार्थ के धंधे बाजों को गिरफ्तार करेगी.
रिपर्ट. सुशील सिंह
4+