गुमला(GUMLA):गुमला जिला के बख्तरसाय मुण्डल सिंह सभागार में पीएम विश्वकर्मा अभियान के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उदेश्य लोगों को इस योजना से जोड़ना है.वहीं इस सेमिनार में उद्योग विभाग के पदाधिकारियो के साथ जिला के डीसी सहित कई लोग शामिल हुए.
ग्रामीण क्षेत्र के कारीगरों को रोजगार उपलब्ध करा रहा पीएम विश्वकर्मा योजना
आपको बताये कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आने के बाद से ही ग्रामीणो को रोजगार से जोड़ने को लेकर कई प्रयास कर रहे है, और लगातार कई योजना पर काम कर रहे है.इसी क्रम में विगत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के कारीगरों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई.
कारीगरों को जीविका चलाने के उद्देदय से औजार के लिए राशि उपलब्ध करवाया जायेगा
वहीं इस योजना के तहत ग्रामीणों को अपने हुनर के माध्यम से जीविका चलाने के उद्देदय से औजार के लिए राशि उपलब्ध करवाया जायेगा, इसके साथ ही तीन लाख रुपये तक का लोन भी दिया जाएगा. जिससे उनका रोजगार बेहतर हो सके.डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि निश्चित रूप से यह योजना पूरे देश के लिए बेहतर तो है, लेकिन गुमला जिला के लिए बड़ा बरदान है.जिससे जिला के कई गरीबो को सीधा लाभ मिल जाएगा.
योजना से जोड़कर उनके हुनर को उनकी आर्थिक लाभ का साधन बनाया जाये
वहीं उद्योग के पदाधिकारी ने कहा कि उनका भी प्रयास है कि अधिक से अधिक ग्रामीणों को इस योजना से जोड़कर उनके हुनर को उनकी आर्थिक लाभ का साधन बनाया जाये, उन्होंने कहा कि जिला के डीसी ने भी उन्हें इसके लिए हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है, 6 हजार से अधिक परिवारों को इससे जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+