Gumla News: जब सरकार से खत्म हो गई गुमला वासियों की उम्मीद तो चंदा कर शुरु करवाया सड़क निर्माण, पढ़ें क्या कह रहें अधिकारी

गुमला(GUMLA): गुमला के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की ओर से सड़क बनाने की पहल नहीं किए जाने के बाद ग्रामीणों ने श्रमदान करके सड़क बनाने का काम शुरू किया है. हालांकि जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी ने बताया है कि ऐसी सड़कों की जानकारी जब उन्हें मिलती है तो उनके द्वारा भी सड़क निर्माण को लेकर पहल की जाती है. ग्रामीणों को कम से कम प्रशासन के सामने ऐसी सड़कों की जानकारी देनी चाहिए ताकि प्रशासन उसे दिशा में कार्रवाई कर सके. गुमला जिले के असरो पाहन टोली में गांव का मामला है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सड़क की काफी समस्या है. खासकर बरसात के दिनों में पानी भर जाता है और गांव से निकलना मुश्किल हो जाता है.
गांव पिछले 7 सालों से बिजली भी नहीं है
वहीं स्थिति को देखते हुए सभी ग्रामीणों ने चंदा कर जेसीबी और ट्रैक्टर बुलाकर सड़क बनवाया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं रहने से उन्हें बहुत तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गांव में स्कूल और अस्पताल नहीं होने की वजह से बच्चों को पढ़ने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है, साथ ही बीमार और गर्भवती महिलाओं को दुसरे गांव के अस्पताल लेकर जाना पड़ता है. वहीं इसके आलावा गांव में 6-7 साल से बिजली भी नहीं है,उन्हें सोलर वाली बिजली खरीद कर जलानी पड़ती है. पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी नहीं है. वह चापाकल और कुएं के पानी पर निर्भर रहते हैं. जिसमें कई बार चापाकल खराब हो जाने पर चंदा करके चापाकल की मरम्मत करवाते हैं. कुएं के गंदे पानी को भी उन्हें छान कर पीना पड़ता है.
आधारभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे है लोग
सरकार की अनदेखी को देखते हुए गांव के लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए से चंदा कर समस्या का हल कर रहे है.गांव में शौचालय नहीं रहने की वजह भी ग्रामीणों को कई तरह की दिक्कतें आ रही है.ग्रामीणों ने बैठक में कहा कि चुनाव के समय नेता वोट मांगते हैं, लेकिन उसके बाद उनके गांव की समस्या का कोई सुध नहीं लेता है.ऐसी विकट समस्याओं उन्हें सड़क की आवश्यकता थी,इसलिए गांव वालों ने चंदा करके कच्ची सड़क को बनवाया ताकि गांव से गाड़ी की इत्यादि निकाल पाए और लोगों को अपने दैनिक कार्यों लेकिन इमरजेंसी के समय समस्या का सामना न करना पड़े.
पढ़ें पूरे मामले पर उप विकास आयुक्त ने क्या कहा
वहीं ग्रामीण इलाकों में सड़कों की स्थिति सही नहीं होने की वजह से ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण कराया जाने की खबर को लेकर जिले के उप विकास आयुक्त ने बताया कि इलाका बहुत बड़ा होने की वजह से कई इलाकों में सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है, लेकिन जिला प्रशासन का प्रयास होता है कि विभिन्न एजेंटों के माध्यम से यथासंभव सड़कों का निर्माण करवाया जाए, मीडिया के माध्यम से भी कई बार सड़कों के नहीं होने की जानकारी मिलती है तो उसे दिशा में भी प्रशासन की ओर से तत्काल कार्रवाई करते हुए सड़क बनाने का काम किया जाता है. जिला प्रशासन की ओर से लगातार या प्रयास कर रहा है कि सूदूरवर्ती इलाके को कैसे प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से संपर्क स्थापित करने में आसानी हो इसके लिए सड़कों का निर्माण हो सके इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+