गुमला(GUMLA):अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना की शुरुआत होने के साथ ही पूरा देश आज राम की भक्ति में डूब चुका है, गुमला में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. गुमला भी पूरी तरह से राम की भक्ति मिल डूबा हुआ नजर आ रहा है, हर तरफ भगवान श्रीराम के पोस्टर और बैनर लगाए जाने के साथ ही इस अवसर पर मिठाइयां बांटने को लेकर जोरदार तैयारी चल रही है.गुमला में राम मंदिर की स्थापना की खुशी को लेकर कुछ युवाओं द्वारा 251 किलो लड्डू बनवाया जा रहा है. जिसका वितरण 21 और 22 जनवरी को गुमला में किया जाएगा.
इस खुशी को हर घर तक पहुंचाने की एक छोटी सी पहल शुरू
वहीं इन युवाओं का कहना है कि वह भी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि भगवान राम का मंदिर जल्दी ही बन जाए, अब जब मंदिर बन चुका है और भगवान का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है ऐसे में इस खुशी को गुमला के हर व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से उन लोगों द्वारा 251 किलो लड्डू बनाकर वितरित करने की योजना पर काम चल रही है. दर्जन भर कारीगर दिन-रात मेहनत करके लड्डू बनाने का काम कर रहे . युवाओं ने स्पष्ट कहा है कि राम मंदिर बनने की खुशी वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं लेकिन उन्होंने इस खुशी को हर घर तक पहुंचाने की एक छोटी सी पहल शुरू की है और यह प्रयास आगे आने वाले दिनों में और भी जोर-जोर से किया जाएगा.
गरीब परिवारों के बीच बांटा जायेगा लड्डू
लोगों का कहना है कि इस खुशी से कोई भी परिवार वंचित न रह पाए, इसलिए उन तमाम गरीब परिवारों के बीच में इस लड्डू का वितरण करके भगवान राम के आगमन को पूरी तरह से खुशी और जश्न के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है.राम मंदिर बनने की खुशी हर घर तक पहुंचाने के साथ ही इन युवाओं द्वारा कई तरह के बैनर और पोस्ट भी शहर में लगवाया गया है. जिससे पूरी तरह से गुमला का माहौल राम की भक्ति में डूब चुका है.
गुमला राम भक्त हनुमान की जन्मभूमि
इन युवाओं का कहना है कि राम मंदिर निर्माण का पुनीत कार्य गुमला के लिए इसलिए और महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि गुमला राम भक्त हनुमान की जन्म भूमि रही है ऐसे में यहां के लोगों के लिए यह खुशी बहुत बड़ी है वे लोग हमेशा से रामनवमी हो या हनुमान जयंती हो उसे काफी भव्य तरीके से मनाते हुए आए हैं क्योंकि यह हनुमान जी की जन्मस्थली है और अब तो भगवान राम का मंदिर निर्माण कार्य होना उनके सपने के पूरा होने जैसा है ऐसे में लोगों द्वारा इस खुशी को भव्य तरीके से मनाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है इस सोच को दर्शाने के उद्देश्य से इस तरह का लड्डू निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर हर कोई के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+