- News Update
- Jharkhand News
गुमला (GUMLA): झारखंड में लगातार नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे है. साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए लेवी की मांग कर रहे हैं. इसी के तहत सोमवार को नक्सलियों ने गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के सेरेंगदग माइंस में नक्सलियों द्वारा बॉक्साइट उत्खनन कार्य में लगे कई ट्रैकों को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना के बाद जिले के एसपी हरविंदर सिंह ने पूरी तरह से सक्रिय होकर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
कल शाम से लगातार पुलिस कर रही छापेमारी
एसपी ने बताया कि गुमला और लोहरदगा पुलिस कल शाम से ही लगातार इलाके में छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ जो आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. उसके बाद से लगातार पुलिस कार्रवाई करने के लिए सक्रियता से काम कर रही है. एसपी की माने तो जिस स्थान पर वाहनों को आग लगाया जाना था, वहां ना लगाकर दूसरे स्थान पर आग लगा दिया गया था. जिस कारण नक्सलियों को अवसर मिल गया और उन लोगों ने आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया. लेकिन निश्चित रूप से नक्सली इस घटना के बाद जिस तरह से इलाके में खौफ का माहौल बनाना चाहते हैं. उसे कभी भी सफल नहीं होने दिया जाएगा.
नक्सलियों को मिलेगा करारा जवाब
उन्होंने बताया कि पूरे इलाके में लगातार पुलिस के जवानों द्वारा छापामारी की जा रही है. इस छापेमारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों की इस करतूत से कभी भी भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. पुलिस अपनी ओर से लगातार नक्सलियों को करारा जवाब देने में लगी हुई है. और जल्द ही उन्हें जवाब मिल भी जाएगा. एसपी की माने तो इलाके में जो पुलिस की सक्रियता बड़ी है. उसके बाद नक्सली कहीं ना कहीं छुप गए हैं. लेकिन पुलिस लगातार इलाके में कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को ढूंढ निकालने का काम करेगी.
रिपोर्ट. सुशील सिंह
Thenewspost - Jharkhand
4+

