गुमला(GUMLA): गुमला पुलिस ने आज अवैध अफीम की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और लगभग 1 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुमला जिले के भरनो प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार लोडरा गांव में की है.
पुलिस ने 1 एकड़ में लगे अफीम के फसल को किया नष्ट
मिली जानकारी के मुताबिक जंगल किनारे परमेश्वर मुंडा के खेत में बड़े पैमाने पर लगभग एक एकड़ भूमि पर अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी,जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर उक्त खेत में गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव,भरनो सीओ अविनाश कुजूर,करंज थानेदार आशीष भारती पुलिस बल के साथ पहुंच चुके हैं, और अफीम की खेती का जांच पड़ताल में जुट गए है.
पढें पुलिस ने क्या कहा
मौके पर पहुंचे पुलिस दल एक एकड़ में पहले फसल को देखने के बाद ट्रैक्टर से नष्ट करने में लगी है वहीं पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी और आगे भी इस तरह के अफीम के फसल को बर्बाद किया जाएगा.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+