धनबाद(DHANBAD): धनबाद में एक तरफ चुनाव की तपिश बढ़ रही है तो भूमिगत आग की वजह से भू धंसान की घटनाएं भी हो रही है. यह अलग बात है कि विस्थापन और धसान कोयलांचल का सबसे बड़ा मुद्दा होने के बजाय भी चुनावी मुद्दा कभी नहीं बनता. इस बार भी चुनाव का मुद्दा नहीं है, लेकिन डेंजर जोन में रह रहे लोगों की जान खतरे में पड़ी हुई है. धनबाद के कतरास में गुरुवार की रात फिर जमीन फट गई. जोरदार धमाका हुआ और जमीन ककड़ी की तरफ फटने लगी. एक महिला के घर में दरार पड़ गई. इस घटना से अगल-बगल रह रहे लोग सकते में पड़ गए. रात को ही लोगों ने घर खाली करना शुरू कर दिया था. पंचायत सचिवालय में लोगों ने रात गुजारी, शुक्रवार की सुबह भी चारों तरफ दरारें पड़ गई.
यहां के 18 घरों में कथित रूप से लोग अवैध रूप से रहते है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. शुक्रवार की सुबह से ही लोग दूसरी जगह शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे है. यह इलाका डेंजर जोन के रूप में चिन्हित है. इसके पहले भी भू धसान की घटना हुई थी. गैस रिसाव भी हुआ था. प्रबंधन लोगों को जगह खाली करने का अपील कर रहा है लेकिन लोग पुनर्वास की मांग कर रहे है. यह इलाका डेंजर जोन में आता है. धनबाद कोयलांचल में कई इलाके डेंजर जोन में है. भूमिगत आग अब जानलेवा साबित हो रही है. अभी हाल ही के दिनों में गोंदूडीह में तीन महिला जीवित गोफ में दफन हो गई थी. इसके पहले भी झरिया इलाके में कई घटनाएं हुई है. डेंजर जोन में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगह पर बसाना सबसे बड़ी चुनौती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+