रांची(RANCHI):झारखंड में सियासी हलचल तेज है. CM आवास,ED और राजभवन पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. इस बीच अब राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण भी चेन्नई से वापस रांची लौट आये है. ऐसे में एक बार फिर कयासों के बाजार गर्म हो गए. क्या राज्यपाल के आने के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को लेकर कुछ बड़ा होने वाला है. चुनाव आयोग का मंतव्य खुलेगा या ईडी की कार्रवाई होगी यह चर्चा पूरे राज्य में एक बार फिर तेज है.
बता दे कि सूबे में एक जनवरी से ही सियासी पारा उफान पर है. ईडी ने CM हेमन्त सोरेन को आखरी समन भेजा था. जिसकी मियाद खत्म हो गई. इसके साथ ही गिरिडीह के गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया. इन दोनों घटना क्रम के बाद ही सियासी पारा बढ़ गया. इस बीच राज्य में सत्ता परिवर्तन की चर्चा शुरू हुई. CM हेमन्त के इस्तीफे की बात उठी तो आनन फानन में सत्तारूढ़ दल की विधायक दल की बैठक बुलाई गई. इस बीच राज्यपाल झारखंड से बाहर चेन्नई चले गए. राज्यपाल के बाहर जाने के साथ ही एक सन्नाटा पसर गया. लेकिन अब महामहिम वापस लौटे है तो फिर चर्चा शुरू हो गई है.
4+