रांची(RANCHI): राज्य के राज्यपाल रमेश बैस ने आज यानी गुरुवार को जेसीआई, रांची द्वारा मोरहाबादी में आयोजित ‘एक्सपो उत्सव-2022’ का उद्घाटन किया. इस एक्सपो उत्सव का थीम “ये है रांची का त्योहार” रखा गया था. वहीं, राज्यपाल रमेश बैस ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड क्षेत्र अत्यंत प्राचीन और विविधताओं से परिपूर्ण है. राज्यपाल ने कहा कि ये प्रदेश खनिज संपदा से भरपूर है. वहीं, यहां प्राकृति ने भी अपनी छटा बिखेरी है.
राज्यपाल ने की प्रधानमंत्री की तारीफ
राज्यपाल ने कहा कि अगर यहां सही से काम किया जाए तो झारखंड देश का सबसे सफल राज्य बन सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री का ही मंत्र है सबको साथ लेकर विकास के पथ पर चलना. वहीं, राज्यपाल ने कहा कि सभी कोई मिलकर काम करेंगे तो राज्य और देश का जल्दी विकास होगा.
सभी क्षेत्रों में करना होगा विकास
वहीं, राज्यपाल ने कहा कि राज्य के विकास के लिए सभी अलग-अलग क्षेत्रों में और तेजी से काम करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि राज्य के प्रगति के लिए कृषि के क्षेत्र, उद्योग के क्षेत्र या शिक्षा के क्षेत्र, सभी क्षेत्रों में विकास होगा तभी राज्य के साथ देश का भी विकास होगा. उन्होंने एक्सपो उत्सव के माध्यम से लोगों को नई-नई जानकारी देने की पहल की तारीफ की और कहा कि उम्मीद है इससे लोग कुछ जरूर सीखेंगे.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी, रांची
4+