राज्यपाल रमेश बैस ने किया एक्सपो उत्सव-2022 का उद्घाटन, PM मोदी की जमकर की तारीफ

राज्यपाल रमेश बैस ने किया एक्सपो उत्सव-2022 का उद्घाटन, PM मोदी की जमकर की तारीफ

राज्य के राज्यपाल रमेश बैस ने आज यानी गुरुवार को जेसीआई, रांची द्वारा मोरहाबादी में आयोजित ‘एक्सपो उत्सव-2022’ का उद्घाटन किया. इस एक्सपो उत्सव का थीम “ये है रांची का त्योहार” रखा गया था. वहीं, राज्यपाल रमेश बैस ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड क्षेत्र अत्यंत प्राचीन और विविधताओं से परिपूर्ण है.