जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. और कहा है कि सरकारें आती-जाती रहती है, लेकिन राज्य में विकास की गाड़ी बिना रुके चलती रहनी चाहिए. यही विकास धर्म है, इसी में जनहित है.
सरकारें आती-जाती रहेंगी, लेकिन विकास की गाड़ी नहीं रुकनी चाहिए
रघुवर दास ने अपने मुख्यमंत्री काल में स्वीकृत योजनाओं को पूरा करने के लिए पत्र में लिखा है. जिसमे निर्माणाधीन योजनाओं का जिक्र किया है, जिसमें जमशेदपुर में लगभग 10,000 आवास इकाई का निर्माण होना शामिल है. बड़ी संख्या में निर्माण अधूरे हैं. इसके साथ ही जमशेदपुर इंजीनियरिंग प्रोफेसर कॉलेज की चर्चा की है. कॉलेज की इमारत 2019 में बनकर तैयार थी. जो खंडहर में तब्दील हो चुकी है.
रघुवर दास ने सीएम से इन योजनाओं को पूरा करने का आग्रह किया
वहीं भुइयाडीया चौक पर फ्लाईओवर, स्वर्णरेखा नदी पर 4 किलोमीटर का लंबा ब्रिज, बहरागोड़ा एनएच-33 और गोविंदपुर में एलिवेटर कॉरिडोर निर्माण, अलावा कई योजनाओं में तेजी लाने की मांग की गई है. जिससे झारखंड के लोगों को इस योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द मिल सके.
रघुवर ने कहा मुख्यमंत्री रहने के दौरान जमशेदपुर मेरे दिल में बसता था
वहीं रघुवर दास ने कहा है कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान जमशेदपुर मेरे दिल में बसता था, और जमशेदपुर की हर समस्या को दूर करना मेरा कर्तव्य था. शहर में जाम की स्थिति ना हो, उसको लेकर दर्जनों ब्रिज और पुल का निर्माण करने के लिए योजना तैयार की गई थी. बावजूद सरकार बदलते ही वो योजनाओं धीमी हो गई.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+