साहिबगंज के राजमहल प्रखंड क्षेत्र में सरकारी सिस्टम फेल,भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा सिंचाई कूप योजना, ग्रामीणों ने डीसी से लगाई गुहार

साहिबगंज: एक तरफ पूरे भारत में केंद्र सरकार देश को विकसित बनाने की उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा चला रही है, ताकि भारत देश विकसित हो सके और देश आगे बढ़ सके. साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश के सभी जिले में कार्यक्रम कर लोगों को केंद्र सरकार योजनाओं के प्रति जागरूक भी कर रही है.ताकि प्रदेश के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में बसे लोगों को भी केंद्र सरकार के योजनाओं का लाभ सही तरीके से मिल सके. लेकिन साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड क्षेत्र में सरकार का यह दावा ढाक के तीन पथ ही साबित हो रही है. जिला प्रशासन के नाक के नीचे प्रखंड स्तरीय कर्मियों की मिली भगत से केंद्र सरकार की योजनाओं की धज्जियां बिचौलियों के द्वारा उड़ाई जा रही है.और जिम्मेदार कुंभ करणीय नींद में सोई हुई है.
ताजा मामला जिले के राज महल प्रखंड पर स्तिथ गुनिहारी पंचायत क्षेत्र के काजीगाँव संथाली टोला से सामने आया है. जहाँ के रहने वाले शिबू टुडू को बीएस केएसव्वाई के तहत सिंचाई कूप योजना का लाभ मिला था जिसका कार्य उनके जमीन पर भी शुरू कर दिया गया है. दरअसल कार्यरत योजना के लाभार्थी शिबू टुडू का आरोप है कि उनके उपयोगी जमीन पर बन रहे सिंचाई कूप योजना का कार्य बीते एक वर्ष अधूरा पड़ा हुआ है. आगे बताया कि उनके उपयोगी जमीन पर सिंचाई कूप का कार्य हो जाने से सिंचाई करने में उनको बेहद लाभ मिलेगा. वह जब उक्त कूप की कार्य कराने को लेकर ठीकेदार व पंचायत कर्मियों के पास जाते है तो उनको डांट फट कार लगाकर भागा दिया जाता है और बोला जाता है कि जाओ अब तुम्हारा सिंचाई कूप का कार्य नहीं होगा. ऐसा में अब समझने वाली बात है कि आखिर इतना बड़े पैमाने पर अधिकारियों के द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजना में कैसे फलिता लगाया जा सकता है.
वहीं जब हमारी टीम ने आगे बढ़कर सरकार के वेबसाइट में इस योजना का पड़ताल किया तो चोंकाने वाली खुलासा हुआ.उसमें पाया गया कि जिसके सिंचाई कूप का कार्य कराने के लिए लाभुक लगातार गुनिहारी पंचायत से लेकर राजमहल प्रखंड का चक्कर लगा रहे है उसमें तो डिमांड भी डाला जा रहा है और पैसे की भी निकाशी की जा रही है.अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर पंचायत कर्मियों व ठीकेदार के पास इतना हिम्मत कहाँ से प्राप्त हो ता है.इधर योजना के लाभार्थी लाभुक शिबू टुडू ने जिले के उपायुक्त हेमंत सत्ती से मामले की जांच कर संबंधित पंचायत कर्मी व ठीकेदार पर अविलंब कठोर से कठोर करवाई करने का मांग किया है.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
4+