रांची(RANCHI): राज्य में संगठित गिरोह पर लगाम लगाने को लेकर झारखंड पुलिस कठोर कदम उठाने की रणनीति बनाने में जुट गई है. इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय में हाई लेबल मीटिंग की गई. इस बैठक में राज्य के गृह सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत सभी जिले के एसपी मौजूद थे. जिसमें सभी जिलों के एसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
गिरोह पर लगाम लगाने के लिए की गई बैठक
गृह सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि बैठक में झारखंड में संगठित गिरोह पर लगाम लगाने के सभी जिले के एसपी के साथ बैठक की गई है. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में जिस तरह के मामले सामने आए इस पर समीक्षा की गई है. सरकार अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति रखती है. राज्य के लोगों की सुरक्षा का जिम्मा सरकार की ड्यूटी है. सभी लोगों की जान और सामान की रक्षा का जिम्मा है.
डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि बैठक मुख्य रूप से अपराध के रोक थाम को लेकर बुलाई गई थी. राज्य में संगठित अपराध पर लगाम लगाने को लेकर समीक्षा की गई है. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में जिस तरह से घटना घटी है. उससे पूरे मामले में सभी जिले के एसपी के साथ समीक्षा कर दिशा निर्देश मिला है. उन्होंने बताया कि एटीएस पहले से अभियान चला रही है. इस अभियान में कई सफलता मिली है लेकिन हमेशा सफलता नहीं मिल सकती है. उन्होंने बताया कि अब संगठित गिरोह पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी है. साथ ही उन्होंने बताया कि पढ़े लिखे युवाओं को कुछ पैसे का लालच देकर अपराध की दुनिया में लाया जा रहा है.
साथ ही जेल से गैंग संचालित होने के सवाल पर बताया कि जल्द ही इसकी भी जांच की जा रही है. इस मामले में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कुछ खामी है तो उसे दूर किया जाएगा. अब अपराधी किसी भी हालत में बच कर नहीं निकल सकते है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+