देवघर (DEOGHAR): झारखंड बिहार की सीमा पर देवघर के दुम्मा में आज विधिवत विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर सूबे के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, दीपिका पांडे सिंह, देवघर विधायक नारायण दास, पर्यटन सचिव जिला के अधिकारी मौजूद रहे. मासव्यापी श्रावणी मेला की शुरुआत कल से होगी लेकिन आज पूर्णिमा के अवसर पर इसका उद्घाटन किया गया.
श्रद्धालु लेकर जाए अद्भुत यादें,अधिकारी करे विनम्रता का पालन-दीपिका
उद्घाटन के अवसर पर मंत्री दीपिका पांडे सिंह सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सुरक्षित स्वच्छ और विनम्रता के साथ श्रावणी मेला का सफल संचालन का निर्देश अधिकारियों को दिया है. कृषि मंत्री ने कहा कि देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं की सेवा ऐसी उपलब्ध हो की वह वापस एक अद्भुत अनुभूति लेकर बाबा नगरी से अपने घर की ओर जाएं.
बन सकता है बाबानगरी में कॉरिडोर-मिथिलेश ठाकुर
वही मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि सरकार और प्रशासन सहित स्थानीय लोगों की सहभागिता से पूर्व की तरह इस बार भी श्रावणी मेला का सफल आयोजन होगा. सरकार ने देवघर से बासुकीनाथ धाम तक सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई है. ऐसी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था उपलब्ध है, जिससे श्रद्धालु सुलभ और सरल जलार्पण कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि किसी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं हो इसके लिए सभी संबंधित विभागों को राशि पूर्व में ही आवंटित कर दी गई थी. पूरे मेंला क्षेत्र में 16000 से अधिक पुलिसकर्मी और प्रशासन मुस्तैद होकर श्रद्धालुओं की सेवा में लगें है.
मंत्री ने संभावना जताई है कि इस बार श्रावणी मेला में 60 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा का जलापर्ण कर सकते हैं, क्योंकि यहां ट्रेन, हवाई और सड़क मार्ग की बेहतर व्यवस्था है. मंत्री ने कहा कि बाबा धाम को और सुसज्जित करने के लिए कॉरिडोर की आवश्यकता है. अन्य धार्मिक स्थलों की तरह बाबाधाम में भी कॉरिडोर निर्माण हो इस पर प्रयास किया जा रहा है. पर्यटन विभाग द्वारा 900 करोड़ का प्रोजेक्ट बनाकर तैयार कर लिया गया है जो जल्द ही धरातल पर उतर सकती है. कॉरिडोर बनने से श्रद्धालु ही नहीं आसपास के लोगों को भी सहूलियत होगी.
विधायक नारायण दास ने मंत्री से की ये मांग
मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक नारायण दास ने तैयारी की तारीफ करते हुए मंत्री मिथलेश ठाकुर से बाबा बैद्यनाथ संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना के लिए आगे बढ़कर काम करने का आग्रह किया है. इसके अलावा नारायण दास ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर से पुरोहित समाज के हित के लिए बेलपत्र और रुद्राक्ष उद्यान का निर्माण कराने की भी मांग की है. साथ ही साथ श्रावणी मेला को विस्तृत और भव्य बनाने के लिए श्राइन बोर्ड की बैठक साल में दो बार आयोजित करने का भी मांग की है. इतना ही नहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर से विधायक नारायण दास ने पुनासी जलाशय योजना को जल्द से जल्द चालू करने की मांग किया है. विधायक की मांग पर विभागीय मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने हर मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है. उद्घाटन दुम्मा बॉर्डर पर मंत्रोचारण और पूजा पाठ के बाद फीता काटकर और द्वीप प्रज्वलित कर राजकीय श्रावणी मेला का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के साथ ही बिहार के रास्ते झारखंड में कांवरियों का प्रवेश होने लगा है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+