बोकारो (BOKARO): झारखंड राज्य किसान सभा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों ने गोमिया प्रखंड कार्यालय के पास एक दिन का धरना प्रदर्शन किया. यह धरना राज्य सरकार से दस सूत्री मांगों को लेकर किया गया. किसानों का कहना है कि इस साल बारिश नहीं के बराबर हुई है. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को क्षेत्र में सुखाड़ घोषित कर देना चाहिए.

अकाल की छाया
धरना के मूल उद्देश्य के बारे में बताते हुए गोमिया अंचल किसान सभा के श्यामसुंदर महतो ने बताया कि झारखंड राज्य गठन होने के 22 वर्षो के बाद भी आज झारखंड में कृषि की स्थिति अत्यंत दयनीय है. सिचाई की व्यवस्था नहीं रहने के कारण आज भी यहां के लोगों को कृषि के लिए वर्षा पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है. वर्तमान समय में वर्षा नहीं के बराबर हुई है. ऐसी स्थिति में किसानों को अकाल की छाया दिखाई पड़ रही है. चारों ओर सूखा ही सूखा नजर आ रहा है. इसलिए यहां के किसान सरकार से मांग करते हैं कि पूरे झारखंड राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करें. वहीं धरना समापन के बाद सभा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गोमिया बीडीओ के नाम दस सूत्री मांगपत्र भी सौपा.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया/बोकारो
4+