टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-चाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे. मंझारी हाईस्कूल में आयोजन होने वाले इस कार्यक्रम में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करेंगे. साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा. मंझारी हाईस्कूल मैदान की शानदार सजावट की गई है. पंडाल को भी वाटरप्रूफ बनाया गया है कि देखते बन रहा है.
करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम के दौरान करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच करेंगे. सीएम करोड़ों की योजनाओं का शिलन्यास और उदघाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पूरा इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पहरा लगा हुआ, इसके लिए पुलिस की टीम, दंडाधिकारी और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. सुरक्षा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सभा स्थल पर लगभग 200 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी, जबकि 70 से 80 दंधाधिकारी मौजूद रहेंगे. लगभग 20 हजार लोगों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है. शिविर स्थल में योजनाओं का लाभ देने के लिए 25 स्टॉल बनाया गया है. जो सभी तरह के सरकारी लाभ दिलाने में मददगार होंगे.
झामुमो ने झोंकी ताकत
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला ईकाई ने पूरी ताकत झोंक दी है. चाईबासा-भरभरिया मैन रोड के किनारे सीएम के बैनर पोस्टर के साथ होर्डिंग्स और फ्लेटस से पाट दिया गया है. कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों का जायजा और बारिकी से इसका निरीक्षण किया था.
4+