जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): हार्ट के मरीजों के लिए राज्य सरकार एक अनोखी योजना लेकर आई है. जिसे देखते हुए रांची के रिम्स में तीन दिवसीय हार्ट चेक अप शिविर लगने जा रहा है. इसको लेकर पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन ने भी कई वैसे मरीजों को चिन्हित किया, जिनके हार्ट में कुछ ना कुछ परेशानी है. शुक्रवार को जमशेदपुर के सर्विलांस कार्यालय से सभी मरीजों को रांची के लिए रवाना किया गया. इन्हें रिम्स में हार्ट संबंधित सम्सयाओं के बारे में जानकारी तो मिलेगी ही, साथ में इनका मुफ्त में इलाज भी होगा.
मुफ्त चिकित्सा की सुविधा
वहीं सिविल सर्जन शिशिर पाल ने बताया कि सरकार की एक अच्छी योजना है. जिसके तहत गरीब लोगों को हार्ट की परेशानियों का मुफ्त चिकित्सा करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज तकरीबन 20 से 21 मरीजों को रांची रिम्स के लिए रवाना किया जा रहा है. सभी मरीज 108 एंबुलेंस से रांची के लिए भेजे गए हैं. जहां उनका मुफ्त में हार्ट का इलाज हो पाएगा.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+