आखिर हो ही गए गोमो RPF के दारोगा और स्टोर इंचार्ज गिरफ्तार, जानिए किस आरोप में हुई है गिरफ्तारी


धनबाद(DhANBAD): रक्षक ही भक्षक बन जाए तो व्यवस्था के भगवान ही मालिक हैं. ऐसा ही एक मामला गोमो में पकड़ में आया है. गोमो आरपीएफ का दरोगा और स्टोर इंचार्ज ही गिरफ्तार कर लिए गए हैं. तय मात्रा से अधिक ऑक्शन का लोहा ले जाने के मामले में यह गिरफ्तारी की गई है. जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, 4 लोगों की संलिप्तता इसमें सामने आई .उन चारों के खिलाफ पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनमें रोशन कुमार, लखन चौधरी के अलावा स्टोर बेरी फायर हरिराम शर्मा ,स्क्रैप खरीदने वाले के प्रतिनिधि शामिल हैं. इन पर रेलवे संपत्ति की चोरी का आरोप है. दो लोगो की गिरफ्तारी हो गई है लेकिन दो की गिरफ्तारी जल्द करने के लिए टीम सक्रिय हो गई है. आपको बता दें कि विद्युत लोको शेड से 20 अक्टूबर की शाम दो ट्रक ऑक्शन का लोहा लेकर निकले थे. धनबाद रेलवे की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने तोपचांची तथा राजगंज के बीच दोनों ट्रकों को पकड़ा. टीम ने दोनों ट्रकों का कांटा कराने के बाद गोमो ले गई. ट्रक में करीब 12 टन लोहा अधिक पाया गया. ट्रक लोहा लेकर कोलकाता जा रहे थे. मामले की जांच आरपीएफ के सहायक कमांडेंट कर रहे हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+