धनबाद के 350 पंडालों में आज देवी देंगी दर्शन,जानिए कहां किस थीम पर बने हैं पंडाल


धनबाद(DHANBAD): नवरात्र का उत्साह कोयलांचल के गांव से लेकर शहर तक धीरे धीरे चरम पर पहुंचने लगा है. आज षष्ठी तिथि को बेलभरनी के साथ ही पूजा पंडालों के पट खुल जाएंगे. मां दुर्गा दर्शन देने लगेंगी. श्रद्धालुओं के कदम पूजा पंडालों की ओर बढ़ने लगेंगे ,फिर सप्तमी से तो कोयलांचल में सिर्फ पूजा की ही बात होगी. इस बार धनबाद जिले में एक आंकड़े के मुताबिक 350 से अधिक छोटे-बड़े पंडाल बने हुए हैं. कुछ पंडालों के पट पूजा के पांचवें दिन ही खुल गए हैं. लेकिन अधिसंख्य पंडाल के आज खुलेंगे. महामारी के कारण पिछले 2 साल से बिना धूम-धड़ाके के पूजा अर्चना की गई. प्रतिमाएं 5 फीट की ही थी. साज सज्जा और लाइटिंग की भी व्यवस्था नहीं थी. इस बार खुलकर आयोजक तैयारी किए हुए हैं. लाइटनिंग और साज-सज्जा पर भारी खर्च हो रहा है. एक से एक आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं. धनबाद का सबसे महंगा पंडाल स्टील गेट में बना है. करीब 15लाख रुपए खर्च कर खजुराहो के मंदिरों की तर्ज पर भव्य पंडाल बनाया गया है. वहीं झारखंड मैदान में नाइजीरियन फिश फेस्टिवल, तेतुलतला मैदान में केदारनाथ धाम ,धनसार में शीतला मंदिर ,बैंक मोड़ में ड्रैगन, न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी में मधुमक्खी की थीम पर पंडाल बने हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+