गोड्डा (GODDA): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट के नतीजे 2024 की घोषणा कर दी है. 2333297 में से लगभग 1316268 लाख उम्मीदवार नीट 2024 में सफल हुए हैं. इसी क्रम में गोड्डा शहर के ब्लॉक फील्ड का रहने वाला शिवम भी नीट की परीक्षा में सफल हुआ है , शिवम ने नीट की परीक्षा में 720 अंक में 666 अंक प्राप्त किए है. बता दें की शिवम बचपन से ही होनहार छात्र रहा है उसने मैट्रिक की परीक्षा में भी जिले भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया था और इंटर के बाद वो घर पर ही ऑनलाइन क्लास के सहारे नीट परिक्षा की तैयारी किया करता था.
घर पर खुशी का माहोल
शिवम ने बताया की उनके मां पिता का सपना था की वो डॉक्टर बने और इस परीक्षा में सफल होने के लिए उसने कड़ी मेहनत की थी. उसने बताया की वो 6 घंटे की पढ़ाई किया करते थे. परिणाम आने ने बाद घर पर खुशी का माहोल है और सभी बहुत खुश है.
वहीं शिवम के पिता दिलीप झा ने बताया की उनके सभी बच्चे ईश्वर का उपहार है और सभी कड़ी मेहनत करते है. उन लोगों का सपना था की उनका बेटा डॉक्टर बने और आज वो नीट की परीक्षा में सफल आकर हमे गर्व महसूस
करवाया है. शिवम की मां ने बताया की वो बचपन से ही लगनशील है और आज वो परिक्षा में सफल हो गया और हमारे सपने को पूरा किया है , हमारे घर पर शिवम पहला डॉक्टर बनने जा रहा है और पूरा परिवार बहुत खुश है.
4+