गोड्डा(GODDA): करीब चार महीने राज्य में त्री-स्तरीय पंचायत चुनाव हुए थे. चुनाव के बाद हर पंचायत में नए मुखिया ने पदभार संभाला. मगर, गोड्डा जिले के पोडैयाहाट प्रखंड के नवडीहा पंचायत का चेहरा महज 4 महीने में ही बदल गया. जी हां, सही सुना आपने, मात्र चार महीने में ही बिना चुनाव के मुखिया बदल गए.
दरअसल, नवडीहा पंचायत में जो पूर्व में पंचायत चुनाव हुए थे, उसमें रामभजन साह ने महज 14 मतों से अपने प्रतिद्वंदी सुमन कुमार को हराया था, जिसकी विधिवत घोषणा की गयी थी.
कराई गई दोबारा मतगणना
इस परिणाम को उस वक्त चुनौती दी गयी थी. मगर इस चुनौती को प्रशासन द्वारा अनसुनी कर दी गयी. मगर फिर सुमन कुमार ने उप निर्वाची पदाधिकारी सह SDM गोड्डा के न्यायालय में शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर दोबारा मतगणना करवाने का आदेश दिया गया था. शनिवार को दोबारा गिनती शुरू हुई और देर रात आये परिणाम में शिकायतकर्ता सुमन कुमार 5 मतों से विजयी घोषित किये गए. परिणाम की घोषणा किये जाने के बाद सुमन कुमार के समर्थकों में जोश नजर आया.
रिपोर्ट: अजीत सिंह, गोड्डा
4+