देवघर(DEOGHAR):जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी और नेताओं ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. गोड्डा लोकसभा के महागठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव ने देवघर प्रखंड के दर्जनों गांव मानिकपुर, माधोपुर, सिकदारडीह, हरकट्टा, बसकोला, भगवानपुर, तेंतरिया, मंझियाना, नोनियाद, रमलडीहा, बरसातीया, और नावाडीह का दौरा किया. जनसंपर्क में गठबंधन के घटक दल के नेता पूर्व मंत्री सुरेश पासवान और झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने भी प्रदीप यादव के पक्ष में वोट मांगा. जनसंपर्क के दौरान प्रदीप यादव ने कहा कि आज देश का जो माहौल बना है, वह इंडिया महागठबंधन के पक्ष में बना है. बीजेपी के नरेंद्र मोदी की सरकार ने 10 सालों से लोगों को झूठ बोलकर ठगने का काम किया है. एक भी ऐसी कोई योजना नहीं है, जो जनता के कल्याण के लिए किया हो. इलेक्टोरल बांड द्वारा वृहत पैमाने पर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया.प्रदीप यादव ने मतदाताओं को बताया कि कैसे मोदी सरकार देश की परिसंपत्तियों को बेचने के साथ किया, बेरोजगारी, मंहगाई से लोगों का जीना दुश्वार कर दिया.
मेनिफेस्टो को आम जनता के समक्ष रखा
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव देवघर प्रखंड के विभिन्न पंचायत का दौरा कर वह के लोगो को कॉंग्रेस द्वारा जारी चुनावी मेनिफेस्टो को बताया गया. प्रदीप यादव ने बताया कि मेनिफेस्टो में गरीब, नौजवान, बेरोजगार, किसान, महिला, बेरोजगारी सहित सभी का ख्याल रखा गया है. जिसमें हर महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 8 हजार 500 रुपए, देश में खाली पड़े 30 लाख पदों पर भर्ती, हर व्यक्ति को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, सेना में अग्निवीर को समाप्त कर स्थाई नियुक्ति लागू की जाएगी,मनरेगा मजदूरी 4 सौ रुपए प्रतिदिन, कृषि ऋण माफी,जाति जनगणना कर जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी देने का कार्य किया जाएगा.प्रदीप यादव ने कहा कि ऐसे दर्जनों कार्य है जो जनहित में सरकार बनते ही प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा. इसलिए आप अपने बेटा भाई समझ कर इस बार मुझे आशीर्वाद देकर लोकसभा भेजने का काम करें,लोकसभा में देवघर ही नहीं झारखंड हित की आवाज बनूंगा.
पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने निशिकांत दुबे पर जमकर निशाना साधा
पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि 15 वर्षों से लगातार एक अहंकारी व्यक्ति मोदी के नाम पर यहां का सांसद बन बैठा है,जो यहां के जनता के हित में नहीं बात कर यहां की जनता को बांग्लादेशी आतंकवादी कहते हैं. वोट नहीं मांगने की बात करते है और हमारे ईश्वर स्वरूप मतदाता का अपमान करते हैं. एक लंबे अंतराल तक सांसद रहने के बावजूद यहां किसी प्रकार का विकास नहीं किया. सुरेश पासवान ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में सांसद ने सांसद निधि खर्च नहीं कर पाए.इसलिए झारखंड के जन विरोधी और यहां की संस्कृति विरोधी गोड्डा सांसद को इस बार यहां से उनको अपना घर बिहार भेजने का काम करें.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+