गोड्डा(GODDA): गोड्डा के महागामा थाना क्षेत्र के नुनाजोर के अमडीहा में आज आठ कठट्टा जमीन को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गई. इस मारपीट में दोनों पक्षो के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं मारपीट की सूचना मिलते ही महागामा थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायल को महागमा रेफरल अस्पताल इलाज़ के लिए लाया गया. डॉक्टर ने एक की स्थित गंभीर बताते हुए महागामा रेफरल अस्पताल से गोड्डा सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
फसल काटने के दौरान बढ़ा विवाद
जानकारी के मुताबिक, पहले पक्ष द्वारा आठ कठट्टा जमीन पर धान की फसल को काटा जा रहा था, जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग उसे रोकने के लिए खेतों पर पहुंचे तो मारपीट शुरू हो गई, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इस घटना को लेकर महागामा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षो की ओर से घायल हुए लोगों के इलाज के बाद दोनों का आवेदन लेकर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: अजीत सिंह, गोड्डा
4+