रांची(RANCHI): झारखंड में जमीन हेरा फेरी मामला हर दिन सामने आरहा है,सबसे बड़ी बात यह है कि जमीन घोटाले की शिकायत अंचल और अनुमंडल कार्यालय में दर्ज तक नहीं की जा रही है. अधिकारियों से रवैये से तंग आकर अब लोग ED के शरण में पहुंच रहे है, लोगों का मानना है कि अब ED ही झारखंड को बचा सकती है. ऐसा ही जमीन घोटाला का मामला लेकर गोड्डा के सामाजिक नेता गोपाल सिंह रांची ED दफ्तर पहुंचे. ED के अधिकारियों के समक्ष उन्होंने जमीन हेरा फेरी मामले से जुड़े कई दस्तावेज सौपा है.
गोपाल सिंह ने बताया 2015 में जमीन के मामले को लेकर मुख्यमंत्री जंसवाद में शिकायत किया था. जन संवाद से जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई केस कराने का निर्देश दिया गया. लेकिन जनसंवाद के निर्देश को अधिकारियों ने ठंडे बस्ते में डाल दिया. उन्होंने बताया कि जिले में बड़े पैमाने पर जमीन की हेरा फेरी की गई है. जिसमें जिले के बड़े अधिकारी से लेकर अंचल के कर्मचारी शामिल है.उन्होंने कहा कि हर तरफ शिकायत कर थक चुके है कही कोई सुनने वाला नहीं है. आखिर कार अब ED पर उम्मीद है कि गोड्डा में जमीन लूट की जांच कर कार्रवाई करेगी. गोपाल सिंह का मनना है कि जब जल जंगल जमीन बचेगा ही नहीं तो फिर झारखंड में क्या रहेगा. अधिकारी इसे लूटने में लगे हुए है.
4+