गिरिडीह (GIRIDIH): धनबाद एसीबी की टीम ने शनिवार को गिरिडीह के पीरटांड़ प्रखंड में बड़ी कार्रवाई की. जिसमे पीरटांड़ के जनसेवक मोहम्मद मंसूर को तीन हजार लेते रंगेहाथ दबोचा लिया.कार्रवाई के बाद प्रखंड कार्यलय में भी अफरा तफरी मच गई और कई कर्मी कार्रवाई के बाद वहां से भाग गये. जब एसीबी की टीम के अधिकारी ने अपने गाड़ी को प्रखंड कार्यलय से बाहर ही रखा और एसीबी धनबाद के डीएसपी मुन्नू टुड्डू के नेतृत्व्य में सीधा प्रखंड कार्यलय घुसे.इस दौरान डीएसपी टुड्डू के नेतृत्व्य में घूसखोर जनसेवक मोहम्मद मंसूर को पीरटांड़ के खुखरा के गांव निवासी जहांगीर से तीन हजार लेते रंगेहाथ दबोचा.टीम में शामिल और अधिकारियों ने घूसखोर जनसेवक मोहम्मद मंसूर का हाथ धुलवाया, जिसे उसके हाथ से रंग छुटने के बाद उसे गिरफ्तार कर धनबाद ले गई.
इस तरह एसीबी की जाल में फंसा घूसखोर
जानकारी के अनुसार जनसेवक मोहम्मद मंसूर द्वारा खुखरा के जहांगीर से उसके गांव के एक कुंए के मरम्मती की योजना का बुक किए एमवी के आधार पर बिल पास करने के नाम पर तीन हजार का मांग कर रहा था. लिहाजा, इसकी सूचना जहांगीर ने धनबाद एसीबी को दिया. इसके बाद एसीबी की टीम डीएसपी मुन्नू टुड्डू के नेतृत्व्य में पीरटांड़ प्रखंड कार्यलय पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई.
एसीबी की कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में हड़कंप
जानकारी के अनुशार कुंआ मरम्मती की योजना 41 हजार का बताया जा रहा है और योजना के इसी राशि के आधार पर बिल पास करने के लिए जनसेवक ने तीन हजार का मांग किया था. जिसके बाद एसीबी की टीम ने एक प्लान के तहत और जहांगीर से जनसेवक को पैसे देने के लिए कहा.जहांगीर ने जब जनसेवक मोहम्मद मंसूर को तीन हजार दिया,तो टीम के जवानों ने उसे घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+