गिरिडीह:ट्रक ने बुज़ुर्ग को मारी टक्कर, मौके पर मौत, लोगों ने लाइन मस्जिद मोड को किया जाम


गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह के पदम् चौक के लाइन मस्जिद मोड में गुरुवार कि सुबह ट्रक ने एक वृद्ध को टककर मार दिया.जिसमे वृद्ध की मौक़े पर मौत हो गई. मृतक का पहचान फिलहाल नही हो पाया, लेकिन मृतक मुफ्फसिल थाना इलाके के अजीडीह का रहने वाला बताया जा रहा है.
मामले की जांच कर रही है पुलिस
जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस भी लाइन मस्जिद रोड पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इस बीच स्थानीय लोगो ने लाइन मस्जिद मोड और पदम् चौक कुछ देर के लिए जाम कर दिया.
पुलिस ने जाम हटाया
हालांकि नगर थाना पुलिस ने समय रहते लाइन मस्जिद मोड और पदम् चौक पहुंच कर स्थानीय लोगो को समझा बुझाकर शांत किया. इस दौरान रोड जाम हटाया गया.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
4+