गिरिडीह(GIRIDIH):डुमरी विधायक जयराम महतो अपने अलग अंदाज के लिए में पूरे झारखंड में मशहूर है, चाहे वह शोषण के विरुद्ध आवाज उठाना हो या अपने मतदाताओं के बीच जाकर उनका आशीर्वाद लेना हो, उनका तरीका ही अलग होता है.भले उनके विरोधियों को वो पसंद ना हो लेकिन अधिकतर लोग उनके अंदाज को पसंद करते हैं.ऐसे ही वाक्या डुमरी विधानसभा क्षेत्र के जामतारा गांव में आज देखा गया.
बुजुर्ग महिलाओं संग खूब की हंसी ठिठोली करते दिखे विधायक जी
दरअसल जामतारा गांव स्थित खतियानी बुद्धिजीवी मंच के प्रणेता बालेश्वर महतो द्वारा ग्रामीण बुजुर्ग महिलाओं के बीच कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया. जिसमे बतौर मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम महतो उपस्थित हुए.स्थल पर पहुंचते ही बुजुर्ग महिलाओं को देखकर उन्हें अपनी दादी मां की याद आ गयी और उपस्थित अपनी दादी की उम्र वाली सभी बुजुर्ग महिलाओं के साथ ठहाका मारते हुए उन्हें भी खुश कर दिया और सभी को हंसा दिया.इस दौरान सभी बुजुर्ग महिलाओं ने हंसते हुए उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया.
बुजुर्ग दादीयों से लिया आशीर्वाद
वहीं कई बुजुर्ग महिलाएं डुमरी विधायक जयराम महतो को नहीं देखी थी,तो उन्हें देखकर वो खुश हो गयी और उनके हाथों से कंबल प्राप्त किया.वहीं एक बुजुर्ग महिला को अपना कोट पहनाकर हंसी ठहाका भी किया.वहीं वृद्ध महिलाओं ने भी हंसते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया. इस प्रकार देखा जाए तो जय राम महतो का हर जगह अलग-अलग अंदाज होता है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
4+