गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह के डुमरी रेफरल अस्पताल के छत का कुछ हिस्सा आज अचानक ढ़हकर गिर गया, जिससे अस्पताल के कर्मचारियों में भय का माहौल बन गया.वहीं गनीमत रही कि उस समय रास्ते में कोई मरीज नहीं था, वरना बड़ी घटना हो सकती थी लेकिन फिर भी थोड़ी देर के लिए अस्पताल में इस घटना से हंगामा मच गया, और सभी अस्पतालकर्मी सावधान हो गए.आपको बता दें कि डुमरी रेफरल अस्पताल का छत पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और आए दिन कहीं न कहीं छत का अलग अलग हिस्सा टूटकर गिर रहा है.बताया जाता है कि कुछ दिन पहले भी छत का टूटकर गिरा था. उस समय भी अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजो में भय का माहौल था.
पूरा प्रखंड एक ही अस्पताल पर है निर्भर
आपको बताते दें कि जिले के डुमरी प्रखंड घनी आवादी वाला प्रखंड है, जिसमे डुमरी रेफरल अस्पताल ही एक मुख्य अस्पताल है, लेकिन डुमरी विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधित्व करनेवाले जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस अस्पताल की व्यवस्था सुदृढ़ बनाने को लेकर किसी भी प्रकार से नहीं गया, लेकिन राजनीति जरूर होती है.डुमरी विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधित्व करनेवाले राज्य सरकार के मंत्री भी हैं, लेकिन डुमरी में स्वास्थ सुविधा सुदृढ़ करने को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं परिणाम स्वरूप डुमरी का स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है.
अस्पताल में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
यदि डुमरी का प्रतिनिधित्व करनेवाले जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन अस्पताल के कायाकल्प पर समय रहते ध्यान नहीं देंगे तो कभी भी इस अस्पताल में बड़ी घटना हो सकती है.वही आलम यह है कि पूरे प्रखंड का इकलौता रेफरल अस्पताल जहां समुचित दवा की भी व्यवस्था फिलहाल नहीं है, जिसकी वजह से छोटी सी बीमारी को लेकर भी मरीज को बाहर रेफर करना पड़ता है.यदि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का उदासीनता इसी प्रकार इस अस्पताल के प्रति बना रहा तो आनेवाले समय में जरूर कोई बड़ी घटना हो सकती है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+