गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह में आज सुबह एक अजीब सी घटना घटी. जिसमें एक पिता अपने बच्चे को गाड़ी में बैठाकर तेज रफ्तार से भागने लगा. इसी बीच ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी तो ग्रामीणों ने गाड़ी रोक कर बच्चों के पिता की जमकर धुनाई की. और चार पहिया वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस को जब सूचना मिली तब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे के पिता को हिरासत में ले लिया. साथ ही बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया.
पूरी घटना पति-पत्नी के बीच के विवाद बताया जा रहा है
यह पूरी घटना पति-पत्नी के बीच के विवाद बताया जा रहा है, जानकारी के मुताबिक गिरिडीह के चंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याण डे निवासी प्रेमचंद रावत की पुत्री रिमझिम सावन की शादी 2014 में बिहार के बांका जिला के धोरैया गांव निवासी धनंजय मंडल के साथ हुई थी. 8 साल के बाद पति-पत्नी के बीच में आपसी विवाद हो गया, जिस वजह से 2020 से रिमझिम अपने मायके में अपने बेटे के साथ रहने लगी. आए दिन पति-पत्नी में फोन के माध्यम से लड़ाई झगड़ा होने लगा.
पुलिस आरोपी धनंजय मंगल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
वहीं आज 24 नवंबर को जब रिमझिम के बच्चों को उसके पड़ोसी स्कूल छोड़ने जा रहे थे, इसी दौरान धनंजय मंडल अपने कुछ साथियों के साथ एक चार पहिए वाहन में पहुंचा और बच्चे को अचानक छीन कर गाड़ी में बैठाकर तेज रफ्तार से भागने लगा. इस बात की जानकारी पड़ोसी ने बच्चों की मां को दी. वहीं घटना की जानकारी पर पचंबा पुलिस मौके पर पहुंची. और धनंजय मंगल को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+