गिरिडीह(GIRIDIH): झारखण्ड के गिरिडीह जिलावासियों को दो और वंदे भारत ट्रेन का सौगात मिल गई है ये सभी पारसनाथ रेलवे स्टेशन में रुकेगी, जहां से आज दो वन्दे भारत एक्सप्रेस जमशेदपुर पटना तथा गया हावड़ा वन्दे भारत ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया अर्थात आज से पारसनाथ स्टेशन में तीन बंदे भारत ट्रेन रुकेगी.
आपको बता दें कि इससे पहले रांची से वाराणसी चलनेवाली वंदे भारत ट्रेन का ठहराव किया गया था. वहीं अब पारसनाथ स्टेशन में गया से चलकर हावड़ा और टाटा से चलकर पटना को जाने वाली दो और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है. जैसे ही आज गया से चलकर हावड़ा को जानेवाली वंदे भारत ट्रेन पारसनाथ स्टेशन पर रुकी तो लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया. वहीं ट्रेन को राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सहित कई रेलवे के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर पारसनाथ स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया.
पढें गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने क्या कहा
इसको लेकर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रेलवे को और सरल सुविधाजनक और ट्रेनों का समय पर परिचालन को लेकर मंथन कर रहे हैं ताकि यात्रियों को रेलवे में हवाई जहाज जैसी सुविधा मिल सके. वहीं धनबाद रेल मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति यूनिट के अधिकारी राम सूरत सिंह ने वंदे भारत ट्रेनों के सुविधाओं की जानकारी दी और उन्होंने कहा कि काफी सुविधाओं से वंदे भारत लैस हैं तथा वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के हर सुविधा का ख्याल रखा गया है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+