24 घंटे में विजय यादव हत्याकांड का गिरिडीह पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, हथियार और गाड़ी समेत कई समान बरामद

गिरिडीह(GIRIDIH): तिसरी के सिंघो गांव निवासी विजय यादव हत्याकांड का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने 24 घंटे में कर लिया. वही शुक्रवार को एसपी डॉक्टर विमल कुमार और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के साथ तिसरी थाना प्रभारी ने प्रेसवार्ता किया और बताया कि मृतक विजय यादव हत्याकांड को उसके गांव के आरोपियों ने अंजाम दिया है. फिलहाल चार आरोपी गिरफ्तार है. जिसमें सिंघो गांव निवासी बाबूचंद यादव, पवन यादव, अरुण शर्मा और मनोज यादव शामिल हैं. लेकिन हत्याकांड के कुछ ओर आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. एसपी ने बताया कि इन चारों आरोपियों के साथ कुछ और आरोपियों ने विजय यादव की हत्या एक पुराने रंजिश में अंजाम दिया था. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हुआ कि मृतक के साथ उसके कत्ल के आरोपियों के बीच किस बात को लेकर रंजिश चल रहा था.
हत्या में इस्तेमाल होने वाले कई सामान बरामद
वही पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल होने वाले कई समानों को भी बरामद किया है. इसमें एक बॉलरों पिकअप भी शामिल है. जिसमें आरोपियों ने मृतक का अपहरण कर जमुई के सिमुलतल्ला ले गए थे. जहां आरोपियों ने विजय को धारदार हथियार फरसा से वारकर उसका हत्या किया था. तिसरी पुलिस ने फरसा के साथ आरी और सारे आरोपियों का मोबाइल फोन और तार, बेल्ट, गमछा मृतक के कपड़े के साथ हत्या के दौरान आरोपियों ने जिस कपड़े को पहनकर विजय की हत्या किया उसे भी बरामद कर लिया गया. इतना ही नहीं आरोपी किसी तरह से एविडेंस के अभाव में रिहा नहीं हो, इसके लिए पुलिस ने जमुई के सिमुलतल्ला के पुल के समीप से मिट्टी भी जब्त किया है. जहां बेदर्दी के साथ विजय की हत्या धारदार हथियार और गमछा से हाथ बांधकर और तार से गला दबाने के बाद फरसा से वार किया गया था.
वैसे गुरुवार को शव मिलने के बाद एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और जमुई के झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के साथ कई थाना की पुलिस सक्रिय हुई. टेक्निकल बिंदुओं पर जांच शुरु हुआ और टेक्निकल बिंदुओं का सहारा लेकर हत्याकांड के आरोपियों तक पुलिस पहुंच पाई.
4+