फर्जी लिंक भेजकर ठगने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार,एक फरार
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत बिराजपुर गांव के आसपास गांव में महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड का फर्जी लिंक एवं गैस डिस्कनेक्शन के नाम नोटिस भेज कर आम लोगों के साथ साइबर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरिडीह की साइबर पुलिस में धर दबोचने में सफल हुई जबकि एक पुलिस को देखते ही फरार हो गया.
गिरिडीह पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
बताया जाता है कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से गिरिडीह पुलिस को सूचना मिली थी कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर गांव के आसपास कुछ साइबर अपराधियों द्वारा फोन के माध्यम से ठगी किया जा रहा है.सूचना सम्पूष्टी के उपरांत छापेमारी की गई और दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा गया.गिरफ्तार साइबर अपराधियों में आनंद कुमार मंडल उर्फ अनी मंडल , दूसरा पिंकू कुमार मंडल दोनों साकिन बिशनपुर थाना बेंगाबाद एवं फरार अपराधी प्रिंस कुमार मंडल बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव के निवासी है.
इस तरह करते है ठगी
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन तीन सिम कार्ड एवं एक नोट दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. दोनों साइबर अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वे लोग लोगों को महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड का फर्जी लिंक एवं गैस डिस्कनेक्शन के नाम पर नोटिस भेज कर लोगों को ठगा करते थे.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+