गिरिडीह (GIRIDIH) : पिछले कुछ दिनों से गिरिडीह जिले में लूट पाट की घटना लगातार सामने आ रही थी. हाल ही में जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाली मोड़ के पास एक बाइख सवार अपराधियों द्वारा नगदी रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना के संबंध में अहिल्यापुर थाना को इसकी शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. जिसकी जांच करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
इसकी जानकारी एसपी दीपक कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्त कर दी है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले जिलें में लूटपाट के लगातार मामले सामने आ रहे थे. हाल ही में ताहिर अंसारी नामक व्यक्ति जो बाइक चलाकर अपना घर जा रहा था. लेकिन अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला के पास घात लगाए चारों अपराधियों ने इनके पास से 75 हजार रुपये की लूट कर ली थी. जिसके बाद उन्होंने एक टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की. जांच करते हुए पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में नितेश कुमार सिंह, समसुद्दीन अंसारी, सुजीत कुमार सिंह और मोहम्मद सबा शामिल हैं. इन चारों के पास से पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त की गई अपाची मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, दो यूनियन बैंक का डेबिट कार्ड, दो प्रीपेड कार्ड, एक बैंक ऑफ इंडिया का डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड भी बरामद किया है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार
4+