गिरीडीह (GIRIDIH) : राज्य में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार राज्य कि पुलिस सक्रियता से काम कर रही है. इसी कड़ी में साइबर थाना की पुलिस साइबर क्राइम से जुड़े मामले में लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पिछे भी भेज रही है. लेकिन इसके बावजूद भी साइबर क्राइम रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 एटीएम कार्ड, 7 मोबाइल फोन, 8 अलग-अलग कंपनी के सिम कार्ड तथा दो मोटरसाइकिल जप्त किया है. इसकी जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी है.
न्यूड वीडियो कॉलिंग कर लोगों से करते थे ब्लैकमेलिंग
जानकारी देते हुए गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि यह साइबर अपराधी न्यूड वीडियो कॉलिंग कर लोगों को ब्लैकमेलिंग करते थे. साथ ही पैसा ठगने का काम करते थे. इतना ही नहीं मातृत्व लाभ की राशि दिलाने के नाम पर भी लोगों को ठगते थे. एसपी ने बताया कि यह सारे साइबर अपराधी बहुत ही शातिर एवं उनके द्वारा ठगने के लिए नए-नए तरीकों का हमेशा इजाद किया जाता आ रहा है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार
4+