गिरिडीह(GIRIDIH): मंगलवार को गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र गिरिडीह के अंतर्गत डुमरी प्रखंड के मधगोपाली पंचायत पाली पंचायत के मुंगीटांड में अमृत सरोवर का शिलान्यास किया. इसके साथ ही विशेष केंद्रीय सहायता मद से डुमरी प्रखंड अंतर्गत नागाबाद में पीडब्ल्यूडी सड़क से अंबेडकर चौक तक पीसीसी सड़क सहित कई केंद्रीय योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को भी सुना और निदान के लिए भरोसा दिलाया.
राज्य सरकार केंद्रीय योजनाओं को बाधित कर रही
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय योजनाओं को बाधित कर रही है. उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना है कि 2024 तक हर घर में नल से पानी पहुंचाया जाए, लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण के केंद्रीय योजनाओं को धरातल में उतारने में देरी हो रही है. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने मनपसंद ठेकेदारों को टेंडर देने और अधिक से अधिक कमीशन की प्राप्ति की आशा लिए हुए हैं, जिसके कारण केंद्रीय योजनाओं को समय पर पूरा नहीं किया जा सका है. उन्होंने बताया कि पूरे झारखंड में अवैध कोयला कारोबार बालू की चोरी सहित कई अवैध कारोबार फल फूल रहा है और सरकार कमीशन लूटने में मशगूल है.
इस दौरान जिला परिषद सदस्या सुनीता देवी, जिला परिषद सदस्य प्रदीप मंडल, पूर्व प्रमुख यशोदा देवी, आजसू नेता छक्कन महतो, भाजपा नेता सुरेंद्र साहू सहित आजसू के बिभिन्न कमिटीओ के दर्जनों सदस्य गण सांसद के साथ साथ चल रहे थे.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+