गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के पचम्बा थाना इलाके बनखंजो में रविवार को जब लोग पिकनिक मनाकर लौटने की तैयारी में थे. इसी दौरान शाम को एक गुट के कुछ युवकों में मारपीट हुई. जिसमें पचम्बा मोहनपुर के युवक चिंटू को उसके दोस्तों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. इतना ही नहीं उसके दोस्तों ने उसके बाइक में आग भी लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई.
प्यार में रंजिश का मामला
जानकारी के अनुसार सारे आरोपी युवक मुफ्फसिल थाना इलाके के सिहोडीह के रहने वाले है. वैसे मारपीट का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं पुलिस की माने तो मारपीट का कारण बकाए पैसे था. जबकि चर्चा किसी लड़की से प्यार को लेकर भी सामने आया है. घटना के बाद पचम्बा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. और पूरे मामले की जांच में जुट गई. इस दौरान पुलिस ने चिंटू के उस बाइक को जब्त भी कर लिया, जिसे उसके दोस्तों ने आग लगा दिया था. लिहाजा, पचम्बा थाना पुलिस अब आरोपियों के तलाश में जुटी हुई है. घायल चिंटू समेत सभी दोस्त पिकनिक मनाने गए थे. लौटने के क्रम में चाकूबाजी और बाइक में आग लगाने की बात सामने आई है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+