गिरिडीह(GIRIDIH): शहर के बरगंडा में स्थित कृतिका इंटरप्राईजेस माईका फैक्ट्री को जिला टास्क फोर्स की टीम ने सील कर दिया है. यह कार्रवाई सदर एसडीएम विशालदीप खलको, सीओ रवि भूषण, खनन विभाग के इंस्पेक्टर अभीजित मजुमदार व नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी के नेतृत्व में की गयी है. इस फैक्ट्री से टीम ने 3 हजार बोरा से अधिक माइका पाउडर को जब्त किया है. जब टीम ने संबंधित माइका के पाउडर से संबंधित कागजातों की मांग की तो सही कागजात नहीं दिखाया गया जिसके बाद टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया है.
बताया गया कि सुबह नगर थाना की पेट्रोलिंग टीम ने शहर के बरगंडा ग्रामीण बैंक के समीप से माइका का पाउडर से भरी एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक को पकड़ने के बाद जब पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो चालक ने बताया कि वह ट्रक कोडरमा-तिलैया से लेकर बरगंडा स्थित कृतिका इंटरप्राईजेस जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग और खनन विभाग के अधिकारियों को दी. मामले की सूचना मिलने के बाद उपायुक्त के निर्देश पर जिला टास्क फोर्स की टीम को फैक्ट्री में छापामारी कर पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया.
3 हजार से अधिक माइका पाउडर से भरी बोरियों को किया जब्त
उपायुक्त के निर्देश के बाद एसडीएम विशालदीप खलको, सीओ रवि भूषण, खनन विभाग के इंस्पेक्टर अभीजित मजुमदार, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी सदलबल मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री में छापामारी करना शुरू किया. इस क्रम में टीम को जानकारी मिली की कृतिका इंटरप्राईजेस नामक फैक्ट्री का संचालन बीलू भारतीया के द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान फैक्ट्री में मौजूद एक महिला ही खुद को मकान का मालिक बताने लगी और अधिकारियों के साथ बहस करने लगी. इसके बाद एसडीएम ने संबंधित माइका पाउडर से संबंधित कागजातों की मांग की तो उनके द्वारा पहले तो कागजात दिखाने से मना कर दिया गया. लेकिन जब अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात की तो तुरंत अलग-अलग कागजातों को प्रस्तुत किया जाने लगा. इस दौरान करीब 4 से 5 घंटे तक कागजातों की जांच की गयी. लेकिन सही कागजात नहीं रहने के कारण फैक्ट्री के अलग-अलग कमरों में स्टॉक कर रखे गये 3 हजार से अधिक माइका पाउडर से भरी बोरियों को जब्त कर लिया गया और पूरे फैक्ट्री को सील कर दिया गया. इस बाबत एसडीएम विशालदीप खलको ने बताया बरगंङा स्थित कृतिका इंटरप्राईजेस में जिला टास्क फोर्स की टीम ने कार्रवाई की है. फैक्ट्री से करीब 3 हजार बोरी माइका पाउडर को जब्त किया गया और फिलहाल फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. फैक्ट्री का संचालन बीलू भारतीया के द्वारा किया जा रहा है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+