गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के डुमरी के पंचवटी नगर में एक घर में पंखे से लटकटा मिला युवक का शव. घटना डुमरी थाना क्षेत्र की है. फिलहाल युवक के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझ गई है. बताया जाता है कि मृतक विनय कुमार घर मे अकेला रहता था और घर भाडे पर लगाया था. जब गुरूवार की दोपहर दरबाजा बंद था तो भाडेदारों ने खुलवाने की कोशिश की लेकिन अंदर से कोई जबाब नहीं आने के बाद लोग चले गए. लेकिन जब शाम तक दरबाजा नहीं खुला तब भाडेदार दरबाजा तोड कर अंदर गऐ तो देखा की मालिक विनय का शव पंखे से लटका हुआ था. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. उसके बाद शव को उतारा गया. वहीं शव का पांव पलंग से सटा हुआ था जिसके कारण मौत की गुत्थी उलझ गई है कि यह आत्महत्या है या हत्या. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझ सकती है. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+