घाटशिला(GHATSHILA): झारखंड में अक्सर वज्रपात से लोगों की मौत की खबरें आती रहती हैं. इसी कड़ी में आज पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमंडल स्थित गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़सा पंचायत अंतर्गत खड़ियाडी गांव में वज्रपात से पति-पत्नी की मौत हो गई. घटना के बाद विधायक रामदार सोरेन के द्वारा घायलो को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है.
घटना के वक्त दोनों पति पत्नी घर के दरवाजे पर बैठे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों बारिश के समय घर के अंदर दरवाजे के पास बैठे थे. तभी वज्रपात से पति धनपति गोप एवं पत्नी प्रेमिका गोप जमीन पर गिर गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा विधायक को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही विधायक रामदास सोरेन अपने दल बल के साथ गांव पहुंचे और 108 एंबुलेंस से पति-पत्नी को अनुमंडल अस्पताल भेजा. जहां डॉ. शंकर टुडू एवं डॉ. आरएन सोरेन ने जांच कर दोनों को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतक के दो पुत्र है दोनों पुत्र हैदराबाद में काम करते हैं. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सूचना दे दी गई है. कल तक दोनों पुत्र पहुंच जाएगें जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं अंचालाधिकारी रादीव कुमार के द्वारा मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की बात की जा रही है.
4+